Darbhanga News: बिरौल. सोनबेहट निवासी डॉ कृष्ण कुमार सिंह को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए राज्य संयोजक बनाया गया है. यह जिम्मेदारी उन्हें इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन, सूर्या फाउंडेशन व आयुष मंत्रालय ने संयुक्त रूप से सौंपी है. आयुष मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों में सह-संयोजकों की भी नियुक्ति की गयी है. डॉ सिंह ने बताया कि बिहार के सभी 38 जिलों के ग्राम पंचायत स्तर पर 21 जून को योग दिवस मनाया जायेगा. एक हजार से अधिक सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम होंगे. प्रतिभागियों को टी-शर्ट, बैनर, प्रमाण पत्र आदि दिये जायेंगे. योग संगम में भाग लेने वालों को इ-प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है