Darbhanga News: सदर. स्थानीय पुलिस ने अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने आरोपित को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित मधुबनी जिला के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के सिजौल वार्ड नौ निवासी कपिल मुखिया के पुत्र विकास कुमार मुखिया बताया गया है. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जांच के क्रम में अपहृता को बरामद कर लिया गया. साथ ही इस घटना में संलिप्त एक अप्राथमिकी आरोपित विकास कुमार मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं अपहृता की मेडिकल जांच करायी जा रही है. महिला पुलिस अधिकारियों की देखरेख में पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है