Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 14 प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रभार में एक मुश्त बदलाव किया गया है. नगर के बीइओ सदर के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी करुणा कश्यप होगी. वहीं सदर प्रखंड के बीइओ के प्रभार में सदर प्रखंड के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार सिंह होंगे. इसी प्रकार बहादुरपुर प्रखंड का प्रभार प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विकास कुमार, बहेड़ी प्रखंड का प्रभार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र राम, बिरौल प्रखंड का प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुंदन कुमार, घनश्यामपुर का प्रभार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सचिन कुमार, हनुमाननगर का प्रभार प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मोहन कुमार, हायाघाट का प्रभार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संत कुमार को दिया गया है. केवटी के प्रभार में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी करीमा फिरदौस, किरतपुर के प्रभार में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी देवेंद्र झा, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के प्रभार में आपूर्ति पदाधिकारी मो. कमालुद्दीन, मनीगाछी प्रखंड के प्रभार में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार, सिंहवाड़ा प्रखंड के प्रभार में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद कुमार तथा तारडीह प्रखंड के प्रभार में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार यादव रहेंगे. यह आदेश डीएम ने जारी किया है. इन अधिकारियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार वित्तीय अधिकार सहित दिया गया है. यह जिम्मेवारी नियमित अथवा वैकल्पिक व्यवस्था होने तक रहेगी. बता दे जिले के 14 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद खाली है. इन प्रखंडों के प्रभार में अगल-बगल के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी थे. किंतु, विभाग के एक महत्वपूर्ण निर्णय में अब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रभार में कोई अन्य शिक्षा अधिकारी नहीं रह सकते. बल्कि संबंधित प्रखंड में कार्यरत किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को इसका प्रभार दिया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है