23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : गृहस्वामी गये देवघर, चोरों ने ताला तोड़ घर से उड़ा लिए चार लाख के जेवरात

सकतपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव में घर का ताला तोड़ कर चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव में घर का ताला तोड़ कर चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. गृह स्वामिनी अनुराधा झा ने इसे लेकर थाना में आवेदन दिया है. पीड़िता के पति अरविंद पोद्दार ने बताया कि उनका पूरा परिवार दरभंगा शहर में बच्चों की पढ़ाई के लिए रहता है. गांव में वे अपनी बूढ़ी मां के साथ रहते हैं. गांव से ही अलीनगर प्रखंड में ड्यूटी करने जाते हैं. इस बीच वे स्थानीय ग्रामीणों के साथ देवघर गए हुए थे. उनका घर बंद था. बूढ़ी मां बगल के अपने संबंधी के घर गई हुई थी. देवघर से लौटने के बाद वे सिमरिया घाट पर स्नान कर रहे थे. इसी दौरान शनिवार को उन्हें स्थानीय लोगों ने फोन कर बताया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. वे जब गांव पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर आलमीरा के सेल्फ में रखे सोना-चांदी के गहने सोने का मंगलसूत्र, कर्णफूल, सोने का हार, कान की बाली, पायल, चांदी की मछली, चांदी का पनबट्टी, डरकस आदि लगभग चार लाख से अधिक के सामान गायब हैं. सूचना पर सकतपुर थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी को जवानों के साथ भेजा. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें