Darbhanga News: दरभंगा. सदर थाना क्षेत्र के न्यू कबीरचक मोहल्ला निवासी पूर्व वायु सैनिक के बंद घर का ताला तोड़कर पांच लाख के आभूषण सहित नकदी की चोरी का मामला सामने आया है. इसे लेकर थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. गृह स्वामी पूर्व वायु सैनिक नरेश कुमार नवल ने आवेदन में बताया है कि 30 मार्च की रात उनके घर की खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर में रखे बक्सा व आलमीरा को तोड़कर रखे 60 ग्राम सोने का आभूषण व 5000 नकद की चोरी कर ली. उन्होंने कहा कि पूरे परिवार के साथ 30 मार्च को अपने घर बहेड़ी थाना क्षेत्र के तुर्की गांव गए हुए थे. 31 मार्च की दोपहर वापस लौटे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था. सूचना पर सदर थाना की पुलिस ने जांच की. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है