Darbhanga News: दरभंगा. जीविका डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी के नेतृत्व में महिला दिवस पर शनिवार को सभी प्रखंडों के 69 संकुल संघों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने हिस्सा ली. डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी ने कहा कि महिला दिवस का आयोजन न केवल महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि समाज में उनकी बढ़ती भूमिका को भी मजबूती देने वाला साबित हुआ. जीविका दीदियों की मुस्कान और उनके आत्मनिर्भर बनने का संकल्प, महिला दिवस को वास्तव में सार्थक बना गया. डीपीएम ने बताया कि आज महिलाओं को जागरूक करने के लिए कई गतिविधियां हुई. इनमें घरेलू हिंसा, बाल लिंगानुपात और बाल विवाह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया. संकुल स्तरीय संघों के साथ ग्राम संगठन स्तर पर भी जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया. संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम हुये. इसमें मेहंदी, रंगोली, विचार-विमर्श, वाद-विवाद, संगोष्ठी, रस्साकस्सी, म्यूजिकल चेयर आदि शामिल रहे. प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दीदियों को पुरस्कृत किया गया. प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले सामुदायिक संवर्ग के पांच सदस्यों को संकुल स्तरीय संघ ने सम्मानित किया. पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम संगठनों को भी सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है