Darbhanga News: दरभंगा. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल की दर्जन भर ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. इसमें दरभंगा से चलने वाली दो गाड़ियां भी शामिल हैं. रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक दरभंगा से अहमदाबाद के बीच चलने वाली 19166 साबरमती एक्सप्रेस सरायमीर स्टेशन (आजमगढ़) पर रुकेगी. यह गाड़ी दोपहर 2.25 बजे वहां पहुंचेगी. दो मिनट के ठहराव के बाद प्रस्थान कर जायेगी. यह ठहराव आगामी तीन सितंबर से प्रभावी होगा. वापसी में पांच सितंबर से 19165 साबरमती एक्सप्रेस सुबह 7.40 बजे सरायमीर स्टेशन पर पहुंचेगी. लौटने के क्रम में भी दो मिनट का ही ठहराव दिया गया है. वहीं दरभंगा से अमृतसर के बीच चलनेवाली 15211 जननायक एक्सप्रेस तीन सितंबर से सिसवा बाजार स्टेशन पर रुका करेगी. रात 1.45 बजे यह गाड़ी सिसवा बाजार स्टेशन पर पहुंचेगी. दो मिनट पश्चात 1.47 बजे रात में विदा हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

