Darbhanga News : बहेड़ी. थाना क्षेत्र के उज्जैना में पीट-पीटकर एक युवक को छिनतई के घटना के आरोपितों ने मार डाला. दो दिन पूर्व ही वह मारपीट गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इलाज के क्रम में शनिवार को पीएमसीएच में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान उज्जैना निवासी मिथलेश कुमार यादव के रूप में हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शाम में गांव में उसके शव के पहुंचते ही कोहराम मच गया. स्थानीय लोग घटना को लेकर काफी आक्रोशित थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल को वहां तैनात किया गया था.
पंचायत के लिए छिनतई की घटना के आरोपितों को बुलाने गया था मिथलेश
बताया जाता है कि 20 अगस्त की रात उज्जैना निवासी शांति कुमारी अपने पति संतोष कुमार यादव के साथ मेला देखकर ससुराल केरवाकोइठ जा रही थी. इसी दौरान बघौल गांव से पहले सुनसान जगह पर आधा दर्जन लोगों ने हथियार के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में शामिल कुछ लोगों को पति-पत्नी ने पहचान लिया. घटना को लेकर 21अगस्त को ग्रामीणों ने पंचायत की.. इसमें सभी आरोपितों को बुलाया गया था. पंचायत में कुछ आरोपित आये व कुछ नहीं पहुंचे. नहीं आने वाले आरोपितों को बुलाने के लिए लोगों ने मिथिलेश कुमार यादव सहित कई अन्य को भेजा. बुलाने के लिए जाने पर आरोपित के परिजनों ने मिथेलश सहित अन्य लोगों पर गर्म पानी व मिर्च पाउडर फेकना शुरू कर दिया. रोड़ेबाजी करते हुए मारपीट की. इसमें मिथिलेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लोग उसे डीएमसीएच ले गये. वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. पीएमसीएच में इलाज के क्रम में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे उसकी मौत हो गयी.
गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम
पोस्टमार्टम के बाद शव को उज्जैना लाया गया. वहां शव के पहुंचते ही कोहराम मच गया. यहां पहले से ही स्थानीय सीओ धनश्री वाला, थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता सहित स्थानीय मुखिया नरेश यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य गीता देवी, सरपंच राधेश्याम यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष श्यामबाबू यादव, कालीचरण यादव, विकाश यादव, दिनेश यादव, चंद्रिका लाल देव, पूर्व सरपंच राम उदगार लाल देव, रणजीत कुमार यादव समेत सैकड़ों की संख्या में लोग पूर्व मुखिया सह मणिकांत यादव के फार्म हाउस पर जुटे थे.
लोहिया चौक से ही एंबुलेंस के साथ गयी कई थाने की पुलिस
लोहिया चौक पर लहेरियासराय, विश्वविद्यालय, कोतवाली, बहादुरपुर थाना के अधिकारी व जवान सहित वज्र वाहन तैनात था. वहां से एम्बुलेंस के साथ पुलिस अधिकारी व कर्मी बहेड़ी गये. वही बहेड़ी थाना क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस बल तैनात थी. कई थानों की पुलिस मॉनिटरिंग कर रही थी. देर शाम तक लोगों को आक्रोश कम नहीं हुआ था. स्थानीय लोग एसएसपी व एसडीपीओं को बुलाने की मांग पर अड़े थे. प्रमुख प्रतिनिधि नीतीश कुमार यादव भी लोगों समझाने का प्रयास कर रहे थे.
पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस
इस मामले में पुलिस दो महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. उज्जैना गांव के नीतीश कुमार, करण लाल देव, रंजीत लाल देव, लेलिन दास व रीना देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

