Darbhanga News: दरभंगा. विभिन्न संगठनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मुद्दों पर जो सुझाव दिए हैं, उसमें से प्रमुख को विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. यह बात मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरपर्सन अमिताभ दुबे ने कही. बताया कि डबल इंजन की सरकार की जनविरोधी नीति से जनता में आक्रोश है. सरकार ने स्थानीय मुद्दों पर काम नहीं किया है. बिहार में इंडी गठबंधन की सरकार बननी तय है. सरकार बनते ही स्थानीय मुद्दों सहित जनता के हक और मूल समस्याओं को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा. उनके साथ मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य नीरज सोनी भी थे. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान, सीताराम चौधरी, रामनारायण झा, अजय जालान, मो. असलम मौजूद थे. इससे पूर्व मेनिफेस्टो कमेटी में स्थानीय मुद्दों को शामिल किये जाने को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में अन्य लाेगों के अलावा प्रतिभा सिंह, रेयाज अली खां, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, डॉ मशकूर उसमानी, शंकर झा, मनोज भारती, परमानंद झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है