Darbhanga News: दरभंगा. जिला जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ की ओर से नवगठित जिला कार्यकारिणी का सम्मान समारोह संस्कृत विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में डॉ अवन कुमार राय की अध्यक्षता एवं रौशन कुमार झा के संचालन में हुआ. इसमें शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला कमेटी के नवनियुक्त 55 सदस्यों एवं 18 प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी की गई. मुख्य अतिथि सह विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कार्यकारिणी के सदस्यों को सम्मानित करते हुये उन्हें मनोनयन पत्र दिया. मौके पर प्रो. चौधरी ने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा बजट में वृद्धि हुई, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हुआ है. शिक्षकों की संख्या में वृद्धि हुई. स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया. पंचायत स्तर पर उच्च माध्यमिक स्कूल खोले जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की सुविधा बढ़ी है.
नीतीश कुमार बिहार के विश्वकर्मा- केदारनाथ
जिला संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के विश्वकर्मा है. उनके नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. उन कार्यों काे जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा को राज्य के विकास का प्रमुख आधार बनाया है. शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ अवन कुमार राय ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत एवं धारदार बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की. कार्यक्रम में एजाज अख्तर खां “रूमी “, शंभू नाथ झा, बेनीपुर प्रमुख चौधरी मुकुंद राय, युवा जदयू जिलाध्यक्ष रामशंकर सिंह, अंजुला शर्मा, विकास यादव, कन्हैया ठाकुर, डॉ आलोक कुमार राय, डॉ माधवी कुमारी, डॉ अखिलेश कुमार विभू, डॉ संजय सहनी, प्राची सिन्हा, श्रवण साजन, रेहान कादरी, डॉ अभिमन्यु राय, डॉ दीपक कुमार, डॉ संतोष राय ने भी विचार रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

