Darbhanga News: दरभंगा. अललपट्टी में वीआइपी रोड किनारे डॉ स्मृति स्पर्श आइवीएफ एंड फर्टिलिटी सेंटर का दरभंगा ऑडिटोरियम में मंत्री मदन सहनी, जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी, हरि सहनी, विधायक विनय चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, लनामिवि के पूर्व कुलपति डॉ एस पी सिंह, सारण के प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन आदि मौजूद थे. मंत्री, विधायक एवं पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय में इस तरह के संस्थान खोले जाने पर खुशी जतायी. डॉ स्मृति स्पर्श ने कहा कि आइवीएफ फर्टिलिटी सेंटर केवल एक चिकित्सा संस्थान नहीं, बल्कि सामाजिक मिशन की तरह काम करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है. यह हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म और हर सामाजिक आर्थिक लोगों के जीवन में सबसे बड़े सपने “मां-बाप बनने को साकार करेगा. बता दें कि डॉ स्मृति स्पर्श दरभंगा के डीएम रहे व सारण के प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन की पत्नी हैं. डॉ स्पर्श ने बताया कि वे सप्ताह में एक दिन दरभंगा आयेंगी. लेकिन, सेंटर पूर्णरूपेण अत्याधुनिक उपकरण और आधुनिक तकनीक सहित 24 घंटे कार्यरत रहेगा. जिन्हें संतान नहीं होता है, उनके सपने को साकार करने में यथा संभव यह केंद्र मददगार होगा. कार्यक्रम में मधुबनी से पहुंचे एक दंपति ने कहा कि 15 वर्षों से बच्चे की आस थी, जिसे डॉ स्मृति स्पर्श ने अपनी चिकित्सा से पूरा किया. ऑडिटोरियम से रिमोट कंट्रोल से सेंटर का उद्घाटन करने के बाद डॉ स्मृति स्पर्श ने नारियल फोड़ कर केंद्र में प्रवेश किया. डॉ स्पर्श ने कहा कि यथासंभव वे चिकित्सा और सेवा को समान रूप मान, जो काम कर रही है, उससे इस सेंटर के माध्यम से भी जारी रखने का प्रयास करेंगी. कहा कि मरीज को पटना, दिल्ली का चक्कर नहीं लगाना पड़े, इसी को ध्यान में रखकर केंद्र की स्थापना की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

