Darbhanga News: दरभंगा. इग्नू का 38वां दीक्षांत समारोह पांच मार्च को होगा. मुख्य आयोजन इग्नू मुख्यालय, दिल्ली में होगा. क्षेत्रीय केंद्र निदेशक डॉ संतन कुमार राम के अनुसार क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा का दीक्षांत समारोह लनामिवि के जुबली हॉल में होगा. इसके मानद अतिथि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय होंगे. सफल छात्रों की संख्या 7293 है. क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के तहत विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक के लिए बीसीए प्रोग्राम में अनुभूति आनंद एवं ज्योतिष एमए प्रोग्राम में संजीव कुमार को चयनित किया गया है. इन दोनों छात्रों ने देश में सबसे अधिक अंक पाकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर मिथिला का नाम गौरवान्वित किया है. इनको नई दिल्ली या क्षेत्रीय केंद्र के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होकर स्वयं स्वर्ण पदक की उपाधि प्राप्त करना होगा. छात्र-छात्राओं से कहा गया है कि दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने के लिए वे उजले या क्रीम रंग के पारंपरिक परिधान में ही कार्यक्रम में सम्मिलित हो. दीक्षांत समारोह स्थल पर छात्र- छात्राओं को वैध पहचान पत्र के साथ आना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है