Darbhanga News: दरभंगा. नगर क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय परिसर स्थित बीआरसी पर टैबलेट के रजिस्टर्ड करने की कार्रवाई सहित कई मुद्दों पर विद्यालय प्रधानों की बैठक 20 अगस्त को होगी. बैठक में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक से पदों के संबंध में प्रतिवेदन, विद्यालयों के जीर्णोद्धार की आवश्यकता से संबंधित प्रतिवेदन, लाभुक योजना से संबंधित विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर इ शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रविष्टि आदि की समीक्षा की जाएगी. इस आशय का पत्र नगर बीइओ ने जारी की है. बैठक दो पाली में होगी. पहली पाली में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय, सुंदरपुर उच्च विद्यालय, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, राज उच्च विद्यालय, सर्वोदय उच्च विद्यालय एवं एमएआरएम उच्च विद्यालय संकुल से संबंधित विद्यालय के प्रधान भाग लेंगे. दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम चार बजे तक पूर्वांचल उच्च विद्यालय, विद्यापति उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, एमएल एकेडमी, रामनंदन मिश्र बालिका उच्च विद्यालय एवं राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय से जुड़े सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अथवा प्रधान शिक्षक भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

