दरभंगा. प्रमंडल के 61वें आयुक्त के तौर पर हिमांशु कुमार राय ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. योगदान के बाद उन्होंने वरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया. कहा कि सरकार की नीति एवं जनकल्याणकारी योजना समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से आम जनता तक पहुंचे, यह सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की बात कही. कहा कि आम नागरिक को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए प्रशासन सतत निगरानी रखेगा. प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा. डीएम कौशल कुमार, मधुबनी के डीएम आनंद शर्मा तथा समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने पौधे भेंट कर आयुक्त का स्वागत किया. मौके पर आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, उप निदेशक सुशील कुमार मिश्रा, सत्येंद्र प्रसाद, आरटीए सचिव मनोज कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

