Darbhanga News: दरभंगा. बुधवार की देर रात से गुरुवार की सुबह तक शहर में भारी बारिश हुई. इससे विशेषकर दरभंगा नगर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति गुरुवार शाम तक देखी गयी. निचले इलाकों में पानी भर गया. पानी में सड़कें डूबी नजर आयी. पानी ओवरफ्लो होने से नाला तक का अता-पता नहीं चल पा रहा था. सड़काें पर पानी भरे होने से विशेषकर जूता पहनकर पैदल निकले लोगों को काफी परेशानी हुई. जमा पानी को पार करने के लिये लोग दो पहिया वाहन चालकों का सहयोग लेते देखे गये. विश्वविद्यालय परिसर की सड़कें जगह-जगह पानी से भरी रही. इस कारण छात्र-छात्राओं को आने-जाने में परेशानी हुई. शहर के निचले इलाके में शाम तक जलजमाव देखा गया. अन्य इलाकों से धीरे-धीरे वर्षा का पानी निकल जाने से लोगों को राहत मिली. जानकारी के अनुसार देर रात एकाएक झमाझम बारिश प्रारंभ हो गयी. यह क्रम सुबह तक जारी रहा. सुबह करीब 8.30 बजे बारिश थमी. इस बीच विशेषकर स्कूलों को निकले शिक्षकों एवं बच्चों को परेशानी हुई. मिथिला विश्वविद्यालय के डिग्री सेकैंड समेस्टर की परीक्षा देने निकले अधिकांश छात्र-छात्रायें भींगते हुये सेंटर पर पहुंचे. बताया गया कि प्लास्टिक आदि से नाला जाम हो जाने से कई जगहों पर अनावश्यक जल जमाव की समस्या रही. सुबह होने के बाद कुछ स्थानों पर नाला से कचरा निकालकर मुहाने को क्लियर करने में निगम कर्मी पसीना बहाते नजर आये. बुडको, पथ निर्माण विभाग एवं पुल निर्माण विभाग द्वारा सड़क एवं सड़क किनारे चल रहे काम से संबंधित जगहों पर रोड की स्थिति नारकीय रही. सबसे अधिक समस्या अधूरे निर्माण क्षेत्र में देखने को मिली. जोरदार बारिश के पानी से दर्जनों मोहल्ले की सड़क एवं नाला एक नजर आ रहे थे. सुंदरपुर आदि मोहल्लों में कई घरों में पानी प्रवेश कर गया. घरों में घुस आये पानी को सुबह में निकालने के उपक्रम करते लोग नजर आये. इसे लेकर संबंधित घरों के पुरुष, महिला, बुजूर्ग व बच्चे परेशान रहे. लक्ष्मीसागर, बीरा, सुंदरपुर, परमेश्वर चौक से बापू चौक वाले रुट, कादिराबाद, दरभंगा टावर, निगम कार्यालय रोड व नगर भवन चौरंगी, सीएम साइंस कॉलेज परिसर, भगवानदास मोहल्ला, जेठियाही, रामजानकी मंदिर रोड, बंगोली टोला, बलभद्रपुर, कटरहिया, उर्दू, शुभंकरपुर आदि मोहल्ला जलजमाव से अधिक प्रभावित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

