Darbhanga News: अलीनगर. सड़क दुर्घटना में घायल हरसिंहपुर निवासी 40 वर्षीय युवक रंजीत चौपाल की मौत बुधवार की शाम पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार रंजीत गत 11 मई की रात किसी रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे, इसी क्रम में देर रात एसएच-88 पर अलीनगर के बलेता पुल के निकट किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय थाना की गश्ती टीम ने अलीनगर सीएचसी पहुंचाया, जहां जख्मी के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गयी. इस पर परिजन सीएचसी पहुंचे. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं गंभीर स्थिति देख डीएमसीएच से युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि परिजनों ने पटना के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुधवार की शाम मौत हो गयी. इधर रंजीत की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. पत्नी पूनम देवी, पिता मुसहरी चौपाल, मां नथनी देवी, 16 वर्षीया बड़ी बेटी सरस्वती कुमारी, सात वर्षीया राष्ट्रपति कुमारी, पांच वर्षीया पार्वती कुमारी व 12 वर्षीय पुत्र बैजनाथ कुमार चौपाल का रो-रोकर बुरा हाल है. शव एंबुलेंस से गांव लाया गया. ग्रामीणों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसी भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुनः शव के गांव पहुंचने पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

