19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: एग्रीकल्चर विभाग में सरकारी नौकरी देने के नाम पर आधा दर्जन लोगों से लाखों की ठगी

Darbhanga News: कंगवा गुमती रोड में नाबालिग सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है.

Darbhanga News: दरभंगा. एग्रीकल्चर विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंगवा गुमती रोड में नाबालिग सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है. मामले को लेकर पीड़ित ने विश्वविद्यालय थाना में आवेदन दिया है. सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी अजय कुमार ने कहा है कि उन लोगों को एग्रीकल्चर विभाग में नौकरी देने का झांसा दिया गया. कहा गया कि 18000 रुपए वेतन मिलेगा. कार्यालय में बैठकर कागजातों पर मात्र मुहर लगाने का काम करना है. इसके लिए एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. फिर ज्वाइनिंग करायी जायेगी. इसके लिए 750 रुपए का फॉर्म भर कर इंटरव्यू देना होगा. पास हो जाते हैं तो 25000 जमा करने होंगे. पीड़ित लोगों ने कहा है कि सब कुछ कराने के बाद 25000 रुपये ले लिया. ट्रेनिंग भी कराया, लेकिन नौकरी नहीं दी.

कंगवा गुमती रोड में चलाया जा रहा नेटवर्किंग कंपनी

शिकायत मिलने पर पुलिस ने गुरुवार की दोपहर कंगवा गुमती रोड में चल रहे नेटवर्किंग कम्पनी के कार्यालय में छापेमारी की. चार कर्मियों को हिरासत में लिया. अजय कुमार के साथ-साथ दो नाबालिग, दो युवती सहित छह लोग थाने पर शिकायत करने पहुंचे थे. पीड़ितों में दोनों नाबालिग तथा दोनों युवती मुजफ्फरपुर के हैं. अजय कुमार ने कहा कि वह कम्पनी में महीनों के चक्कर काट रहा है. रुपया वापस मांगने पर संचालक ने मारपीट की.

सरकारी नौकरी के नाम पर पहले भी की थी ठगी

बताया जाता है कि 29 अक्तूबर को इसी नेटवर्किंग कंपनी ने एक दर्जन लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने उस समय ही कार्रवाई की होती तो अन्य लोग ठगी के शिकार नहीं होते.

कर्मियों का किया जा रहा सत्यापन- थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि कंपनी नेटवर्किंग का काम करती है. कागजात की जांच की जा रही है. पूछताछ के लिये लाये गए कर्मियों का सत्यापन किया जा रहा है. कहा कि भोले- भाले व नाबालिग लोग भी इन लोगों के चक्कर में फंसकर रुपया दे दिए. वहीं नेटवर्किंग कम्पनी के प्रोपराइटर संतोष कुमार ने कहा कि जो सदस्य बनते हैं, उन्हें दी गयी राशि का प्रोडक्ट दिया जाता है. वे कम्पनी का सेल्समैन बनकर प्रॉडक्ट्स बेचते हैं तथा नये सदस्यों को जोड़ते हैं. इसका उन्हें कमीशन दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel