Darbhanga News: दरभंगा. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को सेमिनार एवं प्रतिनिधि अधिवेशन हुआ. प्रथम सत्र में आयोजित सेमिनार में डॉ अमरकांत कुमार ने कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली समग्र और व्यापक ज्ञान के विकास में बाधक बन रही है. इसे पूरी तरह व्यापारिक वस्तु में परिवर्तित किया जा रहा है. सेमेस्टर एवं चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम जैसी योजनाएं वैज्ञानिक और तार्किक शिक्षा पद्धति को समाप्त कर केवल फीस वसूली का माध्यम बन गयी है. वहीं एआइडीएसओ के केंद्रीय संयुक्त सचिव समर महतो ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें जानबूझकर सरकारी शिक्षा व्यवस्था को कमजोर कर रही हैं, ताकि निजी संस्थानों को बढ़ावा मिल सके. इस प्रक्रिया में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर तबके के छात्र शिक्षा से बाहर होते जा रहे हैं. उन्होंने छात्रों से इस साजिश को उजागर कर संघर्ष तेज करने की अपील की. राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा की समस्या हमारी सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था से गहराई से जुड़ी है. आज देश की पूंजीवादी व्यवस्था गहरे संकट में है. राष्ट्रीय संसाधनों पर मुट्ठीभर पूंजीपतियों का कब्जा होता जा रहा है. 90 प्रतिशत आबादी तंगहाली में जीवन बिता रही है. शासक वर्ग आम जनता को शिक्षा और ज्ञान से वंचित करना चाहता है. उन्होंने इस व्यवस्था को उखाड़ फेंकने के लिए व्यापक आंदोलन को मजबूत करने की अपील की. इस अवसर पर केंद्रीय महासचिव शिवाशीष प्रहराज ने कहा कि आज जिस व्यापक पैमाने पर शिक्षा पर हमले हो रहे हैं, उनका मुकाबला केवल संगठित छात्र आंदोलन से ही संभव है. वहीं वामपंथी एकता सत्र में आइसा के राज्य उपाध्यक्ष मयंक यादव, एसएफआइ के संयुक्त राज्य सचिव छोटू भारद्वाज एवं एआइएफएस के प्रतिनिधि शरद कुमार सिंह ने शिक्षा तथा जनहित के मुद्दों पर संयुक्त संघर्ष तेज करने की अपील की. अधिवेशन में 42 सदस्यीय राज्य काउंसिल का गठन किया गया. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में विजय कुमार को अध्यक्ष, शिव कुमार एवं राजू कुमार को उपाध्यक्ष, शिमला मौर्या को कार्यालय सचिव तथा आदित्य कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर मणिशंकर पटनायक, साधना मिश्रा, स्वागत समिति के सचिव विजय कुमार मंडल, डॉ विनय कुमार मिश्रा, डॉ हीरालाल सहनी, मुजाहिद आजम, रोशन कुमार रवि, निकोलाई शर्मा, डॉ अंशुमान एवं प्रणव भारद्वाज मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है