Darbhanga News: दरभंगा. मिल्लत काॅलेज परिसर स्थित छात्रावास में छात्राओं ने खराब खाना दिए जाने का विरोध करते हुए मंगलवार की देर रात जमकर हंगामा की. छात्राओं का कहना था कि खाना में कीड़ा था. खाने से इंकार करने पर छात्रावास अधीक्षक द्वारा हॉस्टल से निकाल दिए जाने की धमकी दी गई. छात्राओं का कहना है कि इफ्तार और सेहरी में परोसा जा रहा भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं रहता है. मेन्यू के हिसाब से कभी भी खाना नहीं दिया जाता है. शिकायतों को नहीं सुना जा रहा है. देर रात संबंधित थाना के पहुंचने पर मामला को शांत कराया गया. मंगलवार की रात मेन्यू को दरकिनार रखते हुए आलू और भिंडी की सब्जी दी गई थी. इसमें पिल्लू निकल गया. इस कारण हमलोगों ने खाना नहीं खाया. शिकायत के बाद भी खाने का कोई दूसरा प्रबंध नहीं किया गया है. बुधवार की सुबह का शेहरी भी नहीं दिया गया.
सब्जी को हटाकर अंडा करी बनाया, पर किसी ने नहीं किया भोजन
इस बाबत अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि छात्राओं का विरोध का कारण क्या था यह न छात्रावास अधीक्षक और न ही छात्राओं द्वारा बताया गया. मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि मंगलवार की देर रात छात्राओं ने भोजन में कीड़ा पड़े होने की शिकायत पर प्रदर्शन किया था. बुधवार की सुबह छात्रावास पहुंचने पर वस्तु स्थिति से अवगत हुआ हूं. बताया कि किसी एक छात्रा के प्लेट में सब्जी में कीड़ा मिला था. इस वजह से अन्य छात्राओं ने भोजन नहीं करने का निर्णय लेकर प्रदर्शन किया था. मेस इंचार्ज द्वारा बताया गया कि सब्जी को हटाकर अंडा करी बनाया गया. बावजूद किसी ने भोजन नहीं किया. बताया कि छात्रावास अधीक्षक एवं मेस इंचार्ज से स्पष्टीकरण पूछा गया है. फिलहाल छात्रावास में वातावरण शांतिपूर्ण है.अवैध रूप से रह रही छात्राएं कर रही बेवजह हंगामा
बताया कि छात्रावास में कुछ छात्राएं अवैध रूप से रह रही है. बालिका छात्रावास में अवैध रूप से रह रही इन छात्राओं का संपर्क बालक छात्रावास में रह रहे अवैध छात्रों से है. दोनों एक ही इंस्टिट्यूट से संबंधित हैं. इस वजह से बेवजह छात्रावास में हंगामा किया जा रहा है. सभी को चिह्नित कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है