11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: गांधी एवं शास्त्री ने अपने जीवन दर्शन को भारतीय राजनीति के साथ विश्व में किया स्थापित

Darbhanga News:लनामिवि में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती गांधी सदन में मनायी गयी. दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद संगोष्ठी हुई.

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती गांधी सदन में मनायी गयी. दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद संगोष्ठी हुई. गांधी जयंती का महत्व विषय पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. प्रभाष चंद्र मिश्र ने कहा कि भारत भूमि सौभाग्य की भूमि है, जहां इन दोनों मानवों ने जन्म लिया. आधुनिक भारतीय इतिहास में इन दोनों विभूतियों ने अपने जीवन- मूल्यों और जीवन दर्शन को भारतीय राजनीति के साथ-साथ विश्व में स्थापित किया. प्रो. मिश्रा ने महात्मा गांधी द्वारा लिए गए एकादश- व्रत की प्रतिज्ञा की चर्चा करते हुए कहा कि देर- सबेर दुनिया गांधी के दर्शन को दोहरायेगी. ””जय जवान, जय किसान”” का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री के जीवन को आदर्श बताया.

गांधी विश्व भर के युग पुरुष- प्रो. अनिल

पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार झा ने कहा कि आज देश भर में गांधी के व्यक्तित्व को संगोष्ठियों, भाषणों से हथियाने की कवायद चल रही है. गांधी विश्व भर के युग पुरुष हैं. गांधी का दर्शन कर्म- प्रधान है. गांधी को याद करते समय हम आत्मविश्लेषण का संकल्प लें. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के संबंध में कहा कि बेहद सरल जीवन जीने वाले शास्त्री जी का जीवन अपने अर्थ में उतना ही गहरा था. वे भारतीय स्वाधीनता आंदोलन और धर्मनिष्ठ राजनीति के नींव के पत्थर थे. परीक्षा नियंत्रक सह दूरस्थ शिक्षा निदेशक डॉ विनोद कुमार ओझा ने कहा कि गांधी को पढ़ने की नहीं, जीने की आवश्यकता है. भारतीय राजनीति में शुचिता स्थापित करने के लिए गुदड़ी के लाल, लाल बहादुर शास्त्री हमेशा याद किए जायेंगे. सिंडिकेट सदस्य प्रो. अशोक कुमार मेहता ने महात्मा गांधी की प्रासंगिकता पर विचार रखा.

संगोष्ठी की शुरुआत संगीत एवं नाट्य विभाग के छात्रों द्वारा गांधी जी के भजन- वैष्णव जन को तेने कहिये जे पीर पराई जाने रे..और रघुपति राघव राजा राम… की संगीत से हुआ. धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने किया. कहा कि हम सभी इन दोनों महापुरुषों के बताये रास्ते का अनुसरण करें, जिससे अखंड और सशक्त भारत का निर्माण हो सके. इससे पहले कुलसचिव समेत अन्य ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel