Darbhanga News: दरभंगा. झांसा देकर लोगों का एटीएम कार्ड बदलने व रुपये की अवैध निकासी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 186 एटीएम कार्ड, फ्राड कर निकाले गये 29 हजार रुपये, दो बाइक, चार मोबाइल, लहेरियासराय व हथुआ में ज्वेलरी शॉप से अभियुक्तों द्वारा खरीदे गये जेवर के डिब्बे, बैग, लगभग 17 हजार रुपये मूल्य की घड़ी आदि बरामद की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अररिया जिले के नरपतगंज थाना के पिटौरा निवासी रितेश कुमार सिंह, शंकर कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह व पूर्णिया जिले के रुपौली थाना के अलारी निवासी आशीष कुमार के रूप में हुई है.
शहर के विभिन्न एटीएम पर बदमाशाें की सक्रियता का था इनपुट
लहेरियासराय थाना पर इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ वन अमित कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न एटीएम पर बदमाशाें के लगातार सक्रिय होने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी. अपराधी वृद्ध, महिला व सीधे-साधे लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे. इसके बाद धारक के कार्ड से रुपये की निकासी व स्वाइप कर खरीदारी करते थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एपीएम थाना क्षेत्र के हाजीपुर स्थित एक मकान में छापेमारी की. वहां से अंतरराज्यीय गिरोह के रितेश, शंकर, विकास व आशीष को गिरफ्तार किया गया. मकान को किराया पर लेकर सभी वहां रह रहे थे. इनके पास से काफी संख्या में बदले गये कार्ड व अन्य आपत्तिजनक समान बरामद किये गये. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने से संबंधित लहेरियासराय थाना में दर्ज तीन मामलों में संलिप्तता स्वीकार की है.
गिरोह के 20 सदस्यों को किया गया चिह्नित
एसडीपीओ ने बताया कि इस अंतरराज्यीय गिरोह के 20 सदस्यों को चिह्नित किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों से अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ के साथ उनकी तलाश की जा रही है. कहा कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसडीपीओ ने बताया कि ये सभी शातिर बदमाश हैं. इन पर दरभंगा के अलावा अररिया, पूर्णिया व सुपौल जिले में भी मामला दर्ज है. सभी शातिर बदमाश हैं. छापेमारी दल में लहेरियासराय थानाध्यक्ष पुअनि अमित कुमार, परि. पुअनि राजेश कुमार रंजन, पीयूष कुमार के अलावा तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

