Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला शाखा की ओर से रविवार को महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. रवि नंदन सहाय की जयंती जिलाध्यक्ष विनोद कुमार लाल की अध्यक्षता में मनाई गई. शहर के खानकाह चौक स्थित महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रजनीश रंजन सिन्हा के आवास पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि रवि नंदन सहाय ने समाज को जोड़ने का काम किया. मौके पर महासभा के प्रदेश मंत्री पुनीत कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष अनीता आनंद, जिला प्रवक्ता दिवाकर कुमार, जिला संगठन मंत्री अशोक कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य आरके दत्ता, मंजुला सिन्हा, अमरेंद्र कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

