घनश्यामपुर. वैश्य लगमा गांव में जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से पांच वर्षीया बालिका की मौत हो गयी. उसकी पहचान वैश्य लगमा निवासी विन्दे सदा की पुत्री कार्ति कुमारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि कार्ति अपने घर से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित जेसीबी के गड्ढे से सहेली के साथ मिट्टी लाने गयी थी. इसी क्रम में पांव फिसलने से वह गहरे पानी में चली गयी. सहेली ने उसे बचाने का प्रयास किया, परंतु उससे नही संभली तो उसने चिल्लाते हुए घर पर इसकी सूचना दी. सूचना पर जब तक घटना स्थल पर परिजन पहुंचते, कार्ति की मौत हो चुकी थी. इधर सूचना मिलने ही घनश्यामपुर थाना के पुअनि लक्ष्मण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतका चार बहन व एक भाई में सबसे छोटी थी. इधर कार्ति की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

