Darbhanga News: बहेड़ी. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल का आयोजन शनिवार को किया गया. इसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वालीबॉल एवं साइकलिंग का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया. इसको लेकर जोरजा पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय नवटोल में एचएम जीवछ पासवान तथा खेल प्रभारी राजकुमार यादव की देखरेख में अंडर-14 तथा अंडर-16 बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. इसमें बालक वर्ग के 60 मीटर दौड़ में प्रिंस कुमार मुखिया, 100 मीटर दौड़ में विष्णु कुमार सिंह, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में लक्ष्मी कुमारी, लांग जंप में अमन कुमार, लक्ष्मी कुमारी, आकाश कुमार ने सफलता हासिल की. वहीं प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय पधारी में एचएम राम रतन दास के नेतृत्व में हुई प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करनेवाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इसमें बालक वर्ग के कार्तिक कुमार, अनिकेत कुमार, नक्श कुमार तथा बालिका वर्ग की आफरीन परवीन, नीलम कुमारी व गौरी कुमारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने को लेकर पुरस्कृत किये गये. इस दौरान सुधीरा कुमारी, कुमार गंधर्व, विद्या भूषण, पूजा कुमारी, अर्पणा कुमारी, रामकुमार साहु, हिमांशु कुमार, रामकुमार मंडल, आरती, मेधा सौरभ सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

