10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब सफर बनेगा सुपरफास्ट! 7 जिलों-19 शहरों को जोड़ेगा बिहार का यह पहला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे

Expressway in Bihar: दरभंगा जिले में आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का काम बहुत तेज गति से चल रहा है. इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 189 किलोमीटर है और यह बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे है. इस एक्सप्रेस-वे के बनने से पटना से दरभंगा तक का सफर चार घंटे कम हो जाएगा.

Expressway in Bihar: दरभंगा जिले में आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का काम बहुत तेज गति से चल रहा है. इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 189 किलोमीटर है और यह बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे है. इस एक्सप्रेस-वे के बनने से पटना से दरभंगा तक का सफर चार घंटे में पूरा हो जाएगा.

व्यापार, रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा

इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से व्यापार, रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. आमस-दरभंगा परियोजना – 02, आर्थिक कॉरिडोर राष्ट्रीय राजमार्ग – 02, नया एचएच-19 और राष्ट्रीय राजमार्ग-57 नया एचएच-27 के बीच लोगों को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. साथ ही इससे देश के पूर्वी हिस्से में लंबे मार्ग के यातायात और माल ढुलाई की दक्षता में सुधार करने में भी सहायता मिलेगी.

भारत माला परियोजना के तहत निर्माण

मिली जानकारी के अनुसार भारत माला परियोजना के तहत साल 2024 में एनएच-119 डी का निर्माण शुरू किया गया था. इस परियोजना के तहत साल 2024 में एनएच-119 डी का निर्माण शुरू हुआ था. इसके निर्माण में कंट्रक्शन कंपनी जेसीबी, पोपलेन, ट्रैक्टर व मजदूरों से चौड़ीकरण का काम जारी है. साथ ही समतल करने के काम में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, जेइ समेत कर्मी दिन-रात जुटे हुए हैं.

इन जिलों से गुजरेगा अमास-दरभंगा एक्‍सप्रेस-वे

इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण हो जाने से शहरी क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. इसका निर्माण आमस से दरभंगा एयरपोर्ट तक कराया जा रहा है. यह आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे होगा. यह बिहार के गया, औरंगाबाद, पटना और दरभंगा समेत 7 जिलों और 19 शहरों को जोड़ेगा.

एक्सेस-कंट्रोल्ड होगा एक्स्प्रेस-वे

जानकारी के अनुसार भारतमाला परियोजना के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही है. इस एक्सप्रेस-वे का डिजाइन एक्सेस-कंट्रोल्ड होगा, जिस कारण इस पर सीमित स्थानों से ही प्रवेश और निकास भी होगा. इसके बन जाने से यातायात सुलभ होगी. दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी. इसके बन जाने के बाद राज्य में ट्रांसपोर्ट सुविधा पहले से और बेहतर हो जाएगी.

चार हिस्से में काम जारी

यह सड़क 189 किमी लंबी है और इसकी चौड़ाई दो सौ फीट होगी. इस सड़क का निर्माण 5 हजार करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. इसे पूरा करने के लिए 4 हिस्से में बांटा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शहर को जोड़ेगी सड़क

आमस-औरंगाबाद एनएच-119 डी लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य सड़क पर बहादुरपुर प्रखंड के देकुली मोड़ के समीप शहर को जोड़ेगी और फिर यहां से आगे एनएच-57 में जुड़ेगी. जानकारी मिली है कि इसी बीच से एम्स के लिए फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा और एनएच 322 एकमी घाट के पास शहर को कनेक्ट करते हुए शोभन के पास एनएच में मिला दिया जाएगा. वहीं, एनएच 119 डी डीलाही के निकट भी शहर को कनेक्ट करने में यह सड़क सक्षम होगी. जबकि, दरभंगा-बहेड़ी-रोसड़ा एनएच-527 इ भी एनएच-119 डी में मिलेगी. यह तीन सड़कें शहर को एनएच- 57 में तीन तरफ  से मिला रही हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में 22 करोड़ से होगा सड़कों का विकास, इन इलाके के लोगों को होगा बड़ा फायदा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel