Darbhanga News: सदर. मब्बी थाना क्षेत्र में फोरलेन के किनारे बाजार समिति के निकट शुक्रवार की देर रात एक कबाड़ी की दुकान में आग लग गयी. आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बतायी जा रही है. इसमें कबाड़ी की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गयी. साथ ही बगल की आधा दर्जन से अधिक झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब 11 बजे कबाड़ी की दुकान से धुआं उठते दिखा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तेजी से आसपास की झोपड़ियों तक फैल गयी. झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले किसी तरह जान बचाकर निकले, लेकिन उनका अनाज, कपड़ा, जरूरी दस्तावेज समेत सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल आग बुझाने की कोशिश की. दमकल को भी बुलाया गया. दमकल के आने पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी जा सकी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट-सर्किट का लग रहा है. हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. इधर पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग की है. स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने भी पीड़ितों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराने की कोशिश शुरू कर दी है. प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है