Darbhanga News: तारडीह. शेरपुर-नारायणपुर पंचायत के शेरपुर निवासी चंदा कुमारी की हत्या उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए कर दी है. इसके बाद आनन-फानन में अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया जा रहा है. मृतका के भाई विजय कुमार मंडल ने यह सूचना सकतपुर थाना की पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल एक्शन मोड में आ गयी. पुलिस ने गुरुवार को चंदा कुमारी के अधजले शव को श्मशान से अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि मधुबनी जिलान्तर्गत भैरव स्थान थाना क्षेत्र के काको निवासी चंदा कुमारी की शादी नौ मई 2021 को सकतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी मनीष कुमार मंडल से हुई थी. कुछ दिन सबकुछ ठीक रहा. इसके बाद देवर राजकुमार मंडल दहेज के लिए चंदा को प्रताड़ित करने लगा. बुधवार की शाम देवर राजकुमार मंडल ने उसके भाई विजय कुमार मंडल से फोन पर कहा कि तुम हमारे पारिवारिक मामले में नहीं पड़ो, नहीं तो तुम्हें व तुम्हारी बहन को जान से मार देंगे. उसी रात चंदा की मौत हो गयी. आनन-फानन में परिजनों ने शव को जलाने का प्रयास किया. हालांकि मृतका के भाई तथा गांव के लोगों को इसकी जानकारी मिली. भाई ने इसकी सूचना सकतपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस श्मशान पहुंची. शव का दाह-संस्कार करने के दौरान पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया. फोरेंसिक टीम विभिन्न बिंदुओं को खंगाल रही है. मृतका के भाई विजय कुमार मंडल की ओर से बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए सकतपुर थाना में आवेदन दिया है. इसमें पति मनीष कुमार मंडल, देवर राजकुमार मंडल, सोनी देवी, निशा कुमारी, जितेन्द्र कुमार मंडल, राजीव कुमार मंडल समेत गांव के कुछ अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फोरेंसिक टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

