Darbhanga News: बेनीपुर. सझुआर पंचायत के नरहा गांव में मंगलवार को पुराने भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट व रोड़ेबाजी में दोनों पक्ष से पांच लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार सझुआर के बौऐ लाल महतो व सूरज नारायण महतो में रास्ता विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. इसमें बौऐ लाल महतो, शिवचंद प्रसाद महतो व अरविंद कुमार महतो तथा दूसरे पक्ष से सुरजीत कुमार व रामजतन यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बौऐ लाल पक्ष के लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ. वहीं दूसरे पक्ष के घायलाें का किसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जख्मी सूरज नारायण महतो ने बताया कि उनके साथ बौऐ लाल महतो के बीच रास्ता का पुराना विवाद चल रहा है. सरकारी रास्ता को वे निजी बता रहे हैं. इसे लेकर थाना में आवेदन दिया गया. साप्ताहिक सुनवाई के दौरान सरकारी अमीन से मापी कराने का आदेश दिया गया. उसी आलोक में मंगलवार को अंचल अमीन मापी करने पहुंचे. इसी दौरान बौऐ लाल महतो अपने दोनों बेटे व कुछ अन्य असामाजिक तत्वों के साथ वहां पहुंचे. मारपीट करने लगे. मारपीट होते देख अमीन व अंचल के अन्य कर्मी भाग खड़े हुए. उन्होंने बताया कि विरोधी के आतंक से हम सभी घर में दुबक गये. उसके बाद उन्होंने घर के आगे लगे चार बाइक, दो साइकिल को ट्रैक्टर से रौंदते हुए घर की कई खिड़कियों के शीशे भी तोड़ डाले. दूसरी ओर जख्मी बौऐ लाल महतो ने कहा कि विवादित जमीन मापी के दौरान दोनो पक्ष में कहासुनी हुई. इसी दौरान सूरज महतो के छत से पत्थरबाजी होने लगी, जिससे हमलोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी सहित काफी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचे. मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. इसमें कई लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी किसी पक्ष से घटना के विरुद्ध कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है