Darbhanga News: सिंहवाड़ा. 27 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के स्वागत से पहले कांग्रेस के दो नेता वर्चस्व को लेकर मंच स्थल पर मारपीट कर लिए. कुछ देर के लिए मंच स्थल रणक्षेत्र बना रहा. अतरबेल फोरलेन स्थित मान सरोवर होटल परिसर में बने मंच व सभा स्थल पर बैनर पोस्टर लगाने के वर्चस्व को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण कांग्रेस के दो गुटों में सोमवार की दोपहर बांस बल्ले चले. जम कर हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए. कुछ देर के लिए मंच स्थल रण क्षेत्र मे तब्दिल रहा. जख्मी का इलाज डीएमसीएच व निजी क्लिनिक में चल रहा है. कांग्रेस के जाले से पूर्व प्रत्याशी डाॅ मशकूर उस्मानी का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है. दूसरे पक्ष के कांग्रेस नेता जाले देवरा बंदौली निवासी मोहम्मद नौशाद भी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा को लेकर महागठबंधन के नेता दरभंगा मुजफ्फरपुर पथ पर जगह जगह मंच, होर्डिंग, गेट का निर्माण करने में लगे हैं. इसी दौरान अतरबेल के मानसरोवर होटल पर दोनों कांग्रेस नेता मशकूर व नौशाद की ओर से बांस बल्ले के सहारे मंच व घेरा तैयार किया जा रहा था. मशकूर उस्मानी के अपने समर्थक के साथ होटल परिसर में बैनर पोस्टर व मंच निर्माण के बीच दोनों नेता व समर्थक के बीच विवाद हो गया. बांस बल्ले से एक दूसरे पर जमकर हमला किया गया. सिमरी थाना की पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया. दोनों पक्ष के समर्थक मंच स्थल पर डटे हुए हैं. दोनों पक्ष की ओर से कार्यक्रम स्थल के चयन व अनुमति पत्र प्रशासन को नहीं मिला है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है. विवाद करने वाले पर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. वरीय पदाधिकारी को मामले से अवगत कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

