Expressway In Bihar: बिहार में इन दिनों कई सारे एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जारी है. ऐसे में दरभंगा मेट्रो और आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के बीच बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर बड़ी खबर आ गई है. कहा जा रहा है कि, इसका डीपीआर बनने में परेशानी आ रही है. दरअसल, जिलाधिकारी के रूप में कौशल कुमार ने पद संभाल लिया है और वे पूरी तरह एक्टिव दिख रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत किए गए योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. यह बैठक बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर आयोजित की गई थी.
इस वजह से अटक सकता है काम
बैठक में दरभंगा मेट्रो और आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के बीच बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर पथ को लेकर विस्तार रूप से चर्चा की गई. अधिकारियों के मुताबिक, इस पथ का डीपीआर बनाने में परेशानी आ रही है. इसका कारण यह बताया गया कि, दरभंगा रेलवे स्टेशन, दोनार चौक, कर्पूरी चौक और एकमी चौक से गुजरने वाला मार्ग सभी परियोजनाओं का एक ही है. इससे तकनीकी परेशानी आ रही हैं. हालांकि, खबर यह भी है कि, मुख्य सचिव का आदेश सामने आने के बाद दरभंगा से एकमी चौक तक एलिवेटेड कॉरिडोर को फोरलेन बनाने की योजना पर काम तेज कर दिया गया है. इससे जुड़ा टेंडर भी प्रकाशित कर दिया गया है.
पदाधिकारियों को दिया गया आदेश
समीक्षा बैठक के दौरान एक और जरूरी जानकारी भी साझा की गई. खबर की माने तो, दरभंगा और लहेरियासराय रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 25 के स्थान पर आरओबी बनाने की योजना है. इस आरओबी के साथ ही एक पहुंच पथ का भी निर्माण किया जाएगा. इससे लोगों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी. हालांकि, बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया. इसके साथ ही निर्माण काम में जो कुछ भी बाधाएं आ रही है, उसे दूर करने का आदेश दिया गया है. जिससे लोगों की परेशानी का जल्द ही हल हो सके.