28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Expressway In Bihar: क्या रूक जायेगा दरभंगा मेट्रो और आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के बीच बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य ?

Expressway In Bihar: बिहार के दरभंगा जिले में बनने वाले दरभंगा मेट्रो और आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य अटकने को लेकर संभावना जताई गई है. दरअसल, डीपीआर बनने में परेशानी होने की बात सामने आई है.

Expressway In Bihar: बिहार में इन दिनों कई सारे एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जारी है. ऐसे में दरभंगा मेट्रो और आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के बीच बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर बड़ी खबर आ गई है. कहा जा रहा है कि, इसका डीपीआर बनने में परेशानी आ रही है. दरअसल, जिलाधिकारी के रूप में कौशल कुमार ने पद संभाल लिया है और वे पूरी तरह एक्टिव दिख रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत किए गए योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. यह बैठक बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर आयोजित की गई थी.

इस वजह से अटक सकता है काम

बैठक में दरभंगा मेट्रो और आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के बीच बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर पथ को लेकर विस्तार रूप से चर्चा की गई. अधिकारियों के मुताबिक, इस पथ का डीपीआर बनाने में परेशानी आ रही है. इसका कारण यह बताया गया कि, दरभंगा रेलवे स्टेशन, दोनार चौक, कर्पूरी चौक और एकमी चौक से गुजरने वाला मार्ग सभी परियोजनाओं का एक ही है. इससे तकनीकी परेशानी आ रही हैं. हालांकि, खबर यह भी है कि, मुख्य सचिव का आदेश सामने आने के बाद दरभंगा से एकमी चौक तक एलिवेटेड कॉरिडोर को फोरलेन बनाने की योजना पर काम तेज कर दिया गया है. इससे जुड़ा टेंडर भी प्रकाशित कर दिया गया है.

पदाधिकारियों को दिया गया आदेश

समीक्षा बैठक के दौरान एक और जरूरी जानकारी भी साझा की गई. खबर की माने तो, दरभंगा और लहेरियासराय रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 25 के स्थान पर आरओबी बनाने की योजना है. इस आरओबी के साथ ही एक पहुंच पथ का भी निर्माण किया जाएगा. इससे लोगों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी. हालांकि, बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया. इसके साथ ही निर्माण काम में जो कुछ भी बाधाएं आ रही है, उसे दूर करने का आदेश दिया गया है. जिससे लोगों की परेशानी का जल्द ही हल हो सके.

Also Read: Khan Sir ने दहेज प्रथा पर राज्यपाल से की दो मांगें- बोले, बिहार में भी हो ‘पिंक नंबर प्लेट’ और एंटी डाउरी ऑफिसर

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel