Darbhanga News: हायाघाट. प्रखंड कृषि विभाग फार्मर रजिस्ट्री योजना को जमीन पर उतारने का प्रयास कर रहा है. केंद्र सरकार ने इस कार्यक्रम को लांच किया है. इसके तहत किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसके लिए किसान से आधार व मोबाइल नंबर लिया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों की जमीन से संबंधित ब्योरा राजस्व विभाग के पास जाता है. राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा इसे सत्यापित करने के बाद किसानों को एक फार्मर आइडी दी जायेगी. यह फार्मर आइडी जिन किसानों को मिल गया, उन्हें कभी एलपीसी बनवाने की जरूरत नहीं होगी. फार्मर आइडी में जमीन की किस्म भी दर्ज होगा. उसीके आधार पर सरकार कोई लाभ किसानों को देगी. हालांकि यहां एक नियम ने किसान व विभाग दोनों को उलझा दिया है. दरअसल यह रजिस्ट्रेशन उन्हीं किसानों का होगा, जिनके अपने नाम से जमीन का पेपर होगा. इस संबंध में प्रशिक्षु बीएओ अनिल कुमार ने बताया कि जिनकी जमीन का पेपर उनके पूर्वजों के नाम से है, वे पहले पेपर अपने नाम करा लें, तभी उनका फार्मर रजिस्ट्रेशन हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है