Darbhanga News: दरभंगा. प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के स्कूलों को छात्र संख्या के आधार पर दो अथवा तीन टैबलेट उपलब्ध कराये गये हैं. जिले में इसकी संख्या 5507 है. किंतु, करीब महीना बीतने को है बावजूद अबतक 487 को ही रजिस्टर्ड किया जा सका है. बड़ी संख्या में टैबलेट को रजिस्टर्ड नहीं किया गया है. इस कारण विद्यालयों में संचालित गतिविधियों में टैबलेट का उपयोग शुरू नहीं हो सका है. बताया जाता है कि मुख्य रूप से सिम एवं वाइ फाइ को लेकर समस्या हो रही है. कई हाइस्कूलों में पहले से वाइफाइ की सुविधा है, किंतु प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में इसकी सुविधा नहीं है. वहीं विद्यालय प्रधान एवं एक अन्य शिक्षक को टैबलेट का कस्टोडियन बनाया गया है. इसका मतलब है कि सिम की खरीदारी विद्यालय प्रधान एवं एक अन्य शिक्षक के आइडी से किया जाना है. विभागीय कार्य के लिए शिक्षक इस तरह का कदम उठाने से परहेज कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि इसमें देरी हो रही है. जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में मात्र 487 टैबलेट ही रजिस्टर्ड किया जा सकता है. हालांकि सभी टैबलेट को रजिस्टर्ड करने की कवायद शुरू कर दी गई है.
इन गतिविधियों में किया जा सकेगा टैबलेट का उपयोग
शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों को उपलब्ध कराए गए टैबलेट का उपयोग कई गतिविधियों में किया जाना है. इ- शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति के साथ-साथ स्कूल की विभिन्न गतिविधियों यथा प्रार्थना सत्र, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम के अलावा शिक्षकों के अवकाश आदि में भी इसका उपयोग किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

