Darbhanga : दरभंगा. प्रेक्षागृह में जिला दण्डाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया. कहा कि रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा 06 अप्रैल को मनाये जाने की सूचना है. दोनों त्यौहार पर कड़ी निगरानी एवं सतर्कता रखने की आवश्यकता है. डीएम ने सभी एसडीएम, सीओ, बीडीओ, एसडीपीओ, अंचल निरीक्षक को निर्देश दिया कि रामनवमी तथा चैती नवरात्र पर निकलने वाले जुलूस एवं शोभा यात्राओं के सभी मार्गों का भौतिक सत्यापन करा लें. कहा कि ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से सभी गतिविधि पर निगरानी की जाएगी. सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाएगी. अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. जुलूस मार्ग में पड़ने वाले घरों पर ड्रोन से निगरानी होगी. सिविल ड्रेस में भी काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे.डीएम ने आपत्तिजनक नारा व गीत पर पूर्णतः प्रतिबंध कहा कि जुलूस एवं शोभा यात्राओं में डीजे बजाने एवं आपत्तिजनक नारा, संगीत बजाये जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध है. उल्लंघन करने पर पूजा समितियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने लोगों से अपील की है कि वे रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनावें. 415 सीसीटीवी कैमरा, 83 ड्रोन व 138 वीडियोग्राफर का उपयोग बैठक में जानकारी दी गयी कि जिले में 415 स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा, 83 स्थलों पर ड्रोन कैमरा का उपयोग किया जायेगा. 138 स्थलों पर वीडियोग्राफर के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी. 28 स्थलों पर ड्रॉप गेट, 31 स्थलों पर बैरिकेडिंग तथा वॉच टावर बनाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष रहेगा 24 घंटे कार्यरत 06 से 07 अप्रैल तक समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा. इसकी दूरभाष संख्या 06272-240600 है. शहर में निकलेगा 133 जुलूस एसएसपी ने कहा कि शहर में 133 जुलूस निकालने की सूचना है. कहा कि जिला स्तर पर 15 एवं अनुमंडल स्तर पर 05 बाइक क्यूआरटी का गठन किया गया है. पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. कहा कि सभी झांकियों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. सोशल मीडिया प्लेटर्फामों की सतत निगरानी होगी. गलत खबर एवं अफवाह फैलाये जाने की स्थिति में तत्काल उसका खंडन करते हुए लोगों को सही तथ्यों की जानकारी दी जायेगी. आपत्तिजनक पोस्टों को हटाते हुए पोस्ट करने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई होगी. बैठक में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, सीटी एसपी अशोक कुमार चौधरी, एडीएम विधि व्यवस्था राकेश रंजन, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है