Darbhanga News: दरभंगा. मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत शनिवार को दरभंगा प्रेक्षागृह में डीइओ सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें डीएम ने कहा कि प्रारूप सूची में नाम नहीं होने वालों का पुनः सत्यापन कराया जाना है. किसी भी सूरत में योग्य नागरिकों का नाम नहीं छूटना चाहिए. अयोग्य या दोहरी प्रविष्टि वाले नागरिकों का नाम सूची में नहीं होना चाहिए. कहा कि प्रत्येक रविवार व सोमवार को डोर-टू-डोर सत्यापन कराया जायेगा. इस कार्य के लिए बीएलओ की जवाबदेही तय की गयी है. लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई होगी. छूटे हुए वृद्ध व असहाय नागरिकों से घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा प्रपत्र छह भरा जाना है. 31 अक्तूबर को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं का नाम जोड़ा जायेगा. नवविवाहित महिलाओं का नाम जोड़ने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी है. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कोई नागरिक प्रपत्र छह भरकर बीएलओ के पास जमा करते हैं, तो उन्हें पावती रसीद उपलब्ध कराया जाना है. ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. मौके पर डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, एडीइओ सुरेश कुमार के अलावा निर्वाचक निबंधन अधिकारी, सहायक अधिकारी, सुपरवाइजर, बीएलओ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

