Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से सहायक प्राध्यापक पद के राजनीति विज्ञान विषय में चयनित एवं अनुशंसित सभी उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए दस्तावेज सत्यापन को लेकर तिथि जारी कर दी है. जारी पत्र के अनुसार पांच जनवरी की सुबह 10.30 बजे विवि मुख्यालय के प्रशासनिक भवन के मीटिंग हॉल में सत्यापन समिति के समक्ष अभ्यर्थियों को उपस्थित होना है. अभ्यर्थियों को साथ में सभी अभिलेखों का मूल प्रमाण पत्र (प्रकाशन और पुरस्कार आदि सहित) और सभी दस्तावेजों का दो सेट में प्रतिलिपि (प्रकाशन और पुरस्कार आदि सहित) प्रस्तुत करना होगा. चरित्र प्रमाण पत्र (पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी), जन्म तिथि प्रमाण पत्र, यदि कार्यरत हैं, तो रोजगार प्रमाण पत्र, नियोक्ता से एनओसी और सीसी, जाति प्रमाण पत्र, इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (केवल यूआर श्रेणियों के लिए), नॉन-क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र (केवल बीसी और इबीसी श्रेणियों के लिए), अधिवास प्रमाण पत्र, वैध सरकारी फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/भारतीय पासपोर्ट), वैध सरकारी पते का प्रमाण (वोटर पहचान पत्र/राशन कार्ड/निवास प्रमाण पत्र आदि), इंटरव्यू के लिए मूल कॉल लेटर, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट (सरकारी मेडिकल ऑफिसर/सिविल सर्जन द्वारा जारी) आदि साथ लाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

