Darbhanga News: दरभंगा. कोरोना के संभावित मामले को लेकर डीएमसीएच में विशेष तैयारी की जा रही है. पुराने गायनिक विभाग को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहां संभावित मरीजों के लिये 70 बेड की व्यवस्था की गयी है. ट्रॉमा आइसीयू को सर्जरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है. सर्जरी आइसीयू को ट्रॉमा आइसीयू में तब्दील किया जा रहा है. ट्रामा सेंटर में कोरोना के मरीजों के लिये आइसीयू संचालित किये जाने की बात कही जा रही है.
मानव बल को 24 घंटे ड्यूटी पर रहने का निर्देश
वैसे तो वर्तमान में इलाके में कोरोना का कोई मामला नहीं है. बावजूद स्वास्थ्य विभाग अर्लट मोड पर है. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन ने लेटर जारी किया है. मरीजों को वार्ड व आइसीयू में शिफ्ट करने के लिये ट्रॉली मैन को तैयार रहने को कहा गया है. सुरक्षा गार्ड को भी सचेत रहने का निर्देश दिया गया है. उपाधीक्षक, चिकित्सा पदाधिकारी, औषधि भंडार, आकस्मिक निबंधक के साथ ही निश्चेतना, सर्जरी, हड्डी विभागाध्यक्ष व प्राध्यापक को भी सतर्क करने को कहा गया है.गायनिक विभाग में रजिस्ट्रेशन व जांच की होगी व्यवस्था
कोरोना के जांच को लेकर माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. विभाग ने 1000 एंटीजन किट की मांग अस्पताल प्रशासन से की है. गायनिक विभाग के पेइिंग वार्ड में दो कमरों को चिन्हित किया गया है, जिसमें कोरोना मरीजों का रजिस्ट्रेशन व टेस्ट किया जायेगा. बताया जाता है कि वर्तमान में अस्पताल में जांच के लिये एंटिजन किट नहीं है. आरटीपीसीआर जांच के लिये विभाग तैयार है.घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी
पटना में कोविड मामलों में वृद्धि से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. सरकार ने अस्पताल में ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा है कि नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है