Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घोषित एवं स्वीकृत बिहार स्टेट रोड डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान बीएसआरडीसीएल से संबंधित दो परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गयी. दरभंगा-एकमी एलिवेटेड कॉरिडोर पथ परियोजना महाप्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि दरभंगा मेट्रो एवं दरभंगा रेलवे स्टेशन-आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे भाया दोनार चौक एवं कर्पूरी चौक, कर्पूरी चौंक-एकमी चौक भाया लहेरियासराय चौक एलिवेटेड कॉरिडोर पथ परियोजना का मार्ग-रेखन एक ही रहने के कारण डीपीआर बनाने में कुछ रूकावटें आयी है. परन्तु, मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में दरभंगा-एकमी एलिवेटेड कॉरिडोर पथ परियोजना को फोर लेन के रूप में निर्माण करने को लेकर निविदा का प्रकाशन किया जा चुका है. दरभंगा एवं लहेरियासराय रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या-25 पर पहुंच पथ सहित आरओबी निर्माण के ले-आउट से संबंधित सर्वे एवं मृदा परिक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है. जल्द ही टेस्ट फाइल का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को शीघ्र अमली जामा पहनाना सुनिश्चित करें. न्यायालय परिसर में किया गया पौधारोपण दरभंगा. विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार संतोष कुमार पाण्डेय ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण किया. प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए हर किसी को अपनी ओर से कुछ न कुछ कार्य अवश्य करना होगा. लोगों को पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए. बिजली का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. पेड़ों की कटाई एवं प्रदूषण को रोकने की पहल करनी चाहिए. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के एडीआर भवन पर ग्रीड कनेक्टेड रुफ टॉप सोलर पैनल की स्थापना करने की शुरुआत की गई. इसके लिए बिहार अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (ब्रेडा) द्वारा सर्वे और मैपिंग का कार्य किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है