Darbhanga News: दरभंगा. डीएम राजीव रौशन ने सोमवार की देर शाम तक जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. कहा कि जिले को तीन लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है. आज की प्रगति काफी कम है. उन्होंने हायाघाट, केवटी, बहेड़ी, किरतपुर, हनुमाननगर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के कार्यों पर असंतोष जताया और कार्ड बनाने में अपेक्षित सुधार लाने को कहा. सभी विकास मित्र, आवास सहायक, टोला सेवक, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, डीलर, बीएलओ आदि को इस कार्य में लगाया गया है, फिर भी अपेक्षित प्रगति नहीं हुई. डीएम ने इस पर असंतोष जताया. कल से लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए सभी को कड़ी चेतावनी दी.
डीपीएम जीविका, जिला कल्याण पदाधिकारी व बीडीओ से स्पष्टीकरण
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में डीपीएम जीविका और जिला कल्याण पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए. दोनों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. कम कार्ड बनाने को लेकर कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बीडीओ से स्पष्टीकारण किया गया.सुबह चार बजे से रात आठ बजे तक करें काम
डीएम ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी सुबह चार बजे से रात आठ बजे तक कार्ड बनाएं. तब ही लक्ष्य की पूर्ति होगी. कहा कि यदि मोबाइल नंबर से ओटीपी नहीं आ रहा है, तो फेशियल के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें. स्पष्ट किया कि हर हाल में निर्धारित लक्ष्य की अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें. कहा कि सभी डीलर सुबह चाार बजे से आयुष्मान कार्ड बनाने में लग जाएं. इसके लिए सभी मार्केटिंग ऑफिसर को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया.
तारडीह, हनुमाननगर और हायाघाट में बना सबसे कम कार्ड
आज सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड कुशेश्वरस्थान, बेनीपुर और मनीगाछी में बनाया गया. जबकि सबसे कम तारडीह, हनुमाननगर और हायाघाट में बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है