13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए उम्र नहीं, साहस एवं दृढ़ संकल्प जरूरी : सहनी

ऐतिहासिक बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाते हुए भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मिर्जापुर स्थित गुरुद्वारा में माथा टेका.

वीर बाल दिवस पर भाजपाइयों ने गुरुद्वारा में टेका माथा अमर शहीद जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह को किया नमन दरभंगा. अमर बलिदानी जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के ऐतिहासिक बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाते हुए भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मिर्जापुर स्थित गुरुद्वारा में माथा ठेका. बलिदानियों को नमन किया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोनी पूर्व के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दोनों वीरों के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री हरि सहनी ने कहा कि राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए उम्र मायने नहीं रखता. इसके लिए साहस, शौर्य एवं दृढ़ संकल्प आवश्यक होता है. बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह ने अपने बलिदान के माध्यम से इसे प्रमाणित किया. नई पीढ़ी सहित संपूर्ण देशवासियों के लिए यह प्रेरणा पुंज है. श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के दोनों सपूतों ने जिस तरह देश एवं धर्म की रक्षा के लिए आत्म बलिदान किया, ऐसा इतिहास में दुर्लभ है. इनके बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई पीढ़ी के लिए दूरदर्शी निर्णय लिया. इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला संयोजक संतोष पोद्दार के अलावा जिला उपाध्यक्ष राजू तिवारी, राजेश रंजन, संगीता साह, महामंत्री सुजीत मल्लिक, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, जिला प्रवक्ता लक्ष्मण कांस्यकार, मनोज कुमार झा, मंडल अध्यक्ष पिंटू भंडारी, श्रवण कुमार महतो, विशाल महासेठ, निशांत कुमार चौधरी, जितेंद्र ठाकुर, आरती कुमारी, अरुण कुमार झा, सतीश साह, ध्रुव मंडल, राजीव रंजन, रमण महतो सहित भाजपा के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे. दूसरी ओर संसद के साथ मौके पर सरदार कुलदीप सिंह, भाजपा नेता मनोज झा, रणजीत मिश्र, पिंटू भंडारी बबलू पंजियार, विकास चौधरी, सौरभ सुमन, प्रेम कुमार मिश्र रिंकू, आशुतोष झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel