डीएम के सख्त आदेश पर भी अमल नहीं कर पा रहा नगर थाना कुछ दिन अतिक्रमण अभियान चलाने के बाद सुस्त पड़ा अभियान शहर के कई चौक-चौराहे फिर अतिक्रमणकारियों के कब्जे में दरभंगा. प्रशासन की सख्ती का असर दरभंगा टावर समेत शहर के कई चौक-चौराहे पर नहीं दिख रहा. अतिक्रमण कारी फिर से पांव पसार लिये हैं. दरभंगा टावर पर अतिक्रमण कारी फिर से काबिज हो चुके हैं. दोपहर होते-होते टावर पर अस्थायी दुकानें सज जा रही है. बता दें कि पिछले दिनों डीएम कौशल कुमार ने कहा था कि दरभंगा टावर पर अब अतिक्रमण पाया गया तो सीधे थानाध्यक्ष जिम्मेदार माने जायेंगे. बावजूद नगर थाना पुलिस नहीं चेती. यही हाल शहर की कई सड़कें तथा चौक-चौराहे की है. अतिक्रमण कारी फिर से उन कई स्थानों पर काबिज हो चुके हैं, जहां से उन्हें हटाया गया था. कुछ दिन चलने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान भी सुस्त पड़ गया है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व स्थायी तथा अस्थायी अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध सख्ती से अतिक्तमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया था. वह अभियान अब ठंडा पड़ गया है. नगर निगम व पुलिस प्रशासन की सुस्ती पर आमजन के बीच चर्चा हो रही है. अतिक्रमणकारी सड़क व फुटपाथ पर फिर से काबिज हो गये हैं. इससे जाम की समस्या फिर उत्पन्न होने लगी है. पहले की तरह ही राहगीर को आवागमन में असुविधा हो रही है. अभियान चलता भी है, तो न जब्ती, न ही जुर्माना वसूली जाती है. आयकर चौक से सीआइडी चौक, जीएम रोड, बेंता, कर्पूरी चौक रोड, कोतवाली थाना-लहेरियासराय रूट, दरभंगा टावर, हसनचक- टावर रूट आदि पर फिर अतिक्रमण होने लगा है. चाय-पान, नाश्ता, फल-फूल, रेडिमेड कपड़े, मोबाइल पार्टस, बिरियानी, मोमोज, डोसा, चाट, आइसक्रीम, पानीपुरी, चाउमीन, छोला भटूरे, हरी सब्जियां आदि की दुकानें सड़कों के किनारे पहले की ही तरह फिर सज गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

