सदर. अंचल निरीक्षक ने शुक्रवार को सोनकी थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना के कार्यप्रणाली की बारीकी से समीक्षा की. विभिन्न अभिलेखों की जांच की. केस डिस्पोजल की स्थिति, अपराध आंकड़ा, अनुसंधान पंजी, लंबित कांडों की अद्यतन जानकारी सहित थाना में संधारित अन्य आवश्यक रजिस्टरों को खंगाला. साथ ही लंबित मामलों का निष्पादन तेजी से करने का निर्देश दिया. कहा कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान से न केवल न्याय प्रक्रिया सशक्त होती है, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर आम जनता का विश्वास भी बढ़ता है. सीआइ ने अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण व आमलोगों से बेहतर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. वहीं थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के सुव्यवस्थित संधारण तथा दैनिक डायरी के अद्यतन रखने की बात कही. उन्होंने थानाध्यक्ष को सभी मामलों में विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने और वरीय अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने को कहा. वहीं थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने थाना की वर्तमान स्थिति, दर्ज मामलों, लंबित कांडों एवं हालिया कार्रवाई की जानकारी अंचल निरीक्षक को दी. सीआइ ने थानाध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की. टीम भावना के साथ कार्य करने का संदेश दिया. मौके पर थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

