Darbhanga News: दरभंगा. कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार के शांति व्यवस्था आयोजन को लेकर डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी गुरुवार को शुभंकरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर का निरीक्षण किये. इस दौरान मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. डीएम ने रूट के संबंध में भी जानकारी ली. बताया गया कि दो रूट है, जिसमें एक रूट क्षतिग्रस्त है. क्षतिग्रस्त मार्ग को डीएम ने जल्द से जल्द मोटरेबल बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. आपात स्थिति से निपटने के लिये सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लेने को कहा. एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से व्यवस्था की निगरानी होगी. मौके पर संबंधित अधिकारीगण एवं इस्कॉन मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

