Darbhanga News: दरभंगा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में इवीएम और वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने किया. इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. समाहरणालय परिसर अवस्थित इवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस के तीनों तलों पर जाकर गोदाम की स्थिति एवं इवीएम का निरीक्षण किया गया. वहीं बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित इवीएम और वीवीपैट वेयर हाउस के आंतरिक गोदाम की स्थिति एवं इवीएम का अवलोकन किया गया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, राजनीतिक दल से राहुल कुमार कर्ण, सुनील मंडल, बैद्यनाथ यादव, गगन कुमार झा, बसंत कुमार झा, अमरेश कुमार अमर, मुकुंद चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है