Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर की अध्यक्षता में बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप, जीपीएसभीएस-यूनिसेफ, स्वयंसेवी संस्थाओं और विभागीय अधिकारियों की जिला स्तरीय समन्वय की बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य “आपदा पूर्व तैयारी, प्रत्युत्तर एवं पुनर्स्थापना ” तथा “मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम ” के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विचार-विमर्श कर कार्य योजना को अंतिम रूप देना था. बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों, शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे. इस दौरान आपदा जोखिम न्यूनीकरण, विद्यालयों में सुरक्षा ऑडिट, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली, मॉक ड्रिल की योजना एवं क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई. पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप के जिला समन्वयक डॉ श्याम कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी, प्रत्युत्तर और पुनर्स्थापन, वज्रपात से सुरक्षा, डूबने की घटना की रोकथाम के लिए समन्वित और निरन्तर प्रयास की आवश्यकता है. जिला समन्वयक को संयुक्त कार्ययोजना तैयार कर सभी विभागों और संस्थाओं को साझा करने काे कहा गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, उप निदेशक जिला बाल संरक्षण, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन वृषभानु चंद्रा, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी, महिला संस्था, महिला जागृति केंद्र, कार्ड, लोकायतन आदि के प्रतिनिधि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

