Darbhanga News: सिंहवाड़ा. भरवाड़ा-पिपरा पथ पर महेशपट्टी में ट्रैक्टर से दबकर एक वृद्ध दिव्यांग महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतका की पहचान महेशपट्टी वार्ड सात निवासी स्व. महावीर पंडित की 80 वर्षीया पत्नी दुलारी देवी के रूप में हुईहै .बताया जाता है कि ट्रैक्टर ईंट लेकर पिपरा की ओर से आ रहा था, जबकि दिव्यांग महिला सड़क किनारे बैठी हुई थी. जैसे ही ट्रैक्टर महिला के पास पहुंचा, ट्रैक्टर का बड़ा पहिया ब्रस्ट कर गया. इससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया. ट्रैक्टर का अगला चक्का महिला को रौंदते हुए गुजर गया. इस घटना में महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. दिव्यांग महिला के चार बेटे जगदीश पंडित, शत्रुघ्न पंडित, राजकुमार पंडित एवं संजय पंडित हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. सिंहवाड़ा पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है