Darbhanga News: जाले. कतरौल-बसंत पंचायत के बसंत गांव में महाबीरी झंडा महोत्सव मंगलवार को शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. झंडा स्थल पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार, प्रभारी सीओ वत्सांक समेत अन्य पदाधिकारी व दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात थे. झंडा महोत्सव साथ के सभी दिशाओं से जयशिव-जयशिव, बजरंगबली के जयकारा लगाते श्रद्धालु झंडा स्थल पहुंचे. दर्जनों की संख्या में महाबीरी पताखा के साथ सीमावर्ती जिला सीतामढ़ी के बोखरा प्रखंड क्षेत्र के हरिनगर, बहेड़ा, नानपुर, खड़का, थाना क्षेत्र के मानमदेव, भटपोखरा, जाले, बसन्त, कतरौल, लतरहा, दोघरा आदि से जुलूस की शक्ल में श्रद्धालु पहुंचे. महाबीरी झंडा के निचले तल्ला में घोड़ायुक्त रथ में भगवान श्रीराम दरबार में हनुमंत लाल की प्रतिमा मनोरम दिख रही थी. 21 तल्ला बांस के बने एक सौ पांच फीट उंचा गगनचुंबी महाबीरी झंडा के उपर महाबीरी ध्वज को श्रद्धालु दूर से ही प्रणाम कर रहे थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महोत्सव समिति के स्वयंसेवक श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करा रहे थे. आधा दर्जन से अधिक अखाड़ा के खिलाड़ी लाठी, भाला आदि पारम्परिक हथियार से करतब दिखाते दिखे. वही बजरंग दल अखाड़ा के सदस्य बांस के बने वाद्ययंत्र झड़नी के लय पर श्रीरामभक्त हनुमान के शौर्यगाथा सामूहिक रुप गाते हुए गोल वृत्ताकार में नाचते दिखे. महाबीरी झंडा महोत्सव के अध्यक्ष महेंद्र बैठा, कोषाध्यक्ष कामेश्वर राम, पूर्व पंसस नरेश राम, वीरेंद्र प्रसाद, जिला परिषद प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार समेत सैकड़ों गणमान्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है