अलीनगर. प्रखंड मुख्यालय निवासी अब्दुल हयात उर्फ साहब के 25 वर्षीय पुत्र अलीबाबू का हैदराबाद में 17 मार्च को निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो जाने की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में गम का वातावरण है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अली मकान की रंगाइ- पुताई की कला में माहिर था. वह परिवार की आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़कर इस कला को सीखने के बाद कई शहरों में जाकर मजदूरी करता था. इसी क्रम में चार महीने पहले वह पहली बार हैदराबाद गया था. वहां एक छह मंजिला इमारत की पुताई करने के क्रम में 15 मार्च को गिर गया. नाजुक स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 17 मार्च की दोपहर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके साथ मौजूद कई परिजन मंगलवार को समाचार प्रेषण तक घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लगे हुए हैं. एम्बुलेंस से शव गांव लाने की तैयारी भी कर रहे हैं. मृतक अविवाहित था. पांच भाई-बहनों में दो विवाहित बहन से छोटा था. उसके बाद एक बहन तथा दो भाई है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है