Darbhanga News: दरभंगा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर फिर से शिक्षकों का डेटाबेस तैयार किया जायेगा. इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने डीइओ, डीपीओ सहित बीइओ को पत्र जारी किया है. इसमें विशेष रूप से बीइओ से कहा गया है कि अपने प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षाकर्मियों की सूची जिला कार्मिक कोषांग से प्राप्त कर अपडेट कर वापस करें. नव पदस्थापित शिक्षकों की प्रपत्र दो में मांगी सूचना जिला कार्मिक कोषांग से प्राप्त सूची में अंकित कर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ अनिवार्य रूप से एक सप्ताह के अंदर संबंधित कोषांग को उपलब्ध कराने को कहा गया है. बीइओ एवं स्कूल प्रधान से कहा है कि किसी भी परिस्थिति में एक भी शिक्षक व कर्मी डेटाबेस से नहीं छूटना चाहिए. प्रतिकूल जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध निर्वाचन की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्रवाई की जायेगी. जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाने की वजह से पूर्व में तैयार डेटाबेस प्रभावित हुआ है. इस वजह से डेटाबेस में सुधार की आवश्यकता है.
18023 शिक्षाकर्मियों का डेटाबेस किया गया था तैयार
जिला कार्मिक कोषांग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 3329 संभावित स्थायी एवं अस्थायी मतदान केंद्र है. इन केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शिता पूर्ण मतदान के लिए 18023 कर्मियों (विद्यालय शिक्षक एवं कर्मी) का डेटाबेस तैयार किया गया था. इन्हीं कर्मियों में से पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू, पी थ्री, माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की जानी थी. 19 अप्रैल से 09 जून तक डेटाबेस तैयार कराया गया. काफी संख्या में शिक्षकों के स्थानांतरण की वजह से डेटाबेस प्रभावित हुआ है.इन विधानसभा क्षेत्र के लिये इतने शिक्षाकर्मियों का बना था डेटा
विभागीय जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में सुचारू मतदान एवं मतगणना कराने के लिए 1641 कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया गया था. गौड़ाबौराम विधानसभा के लिए 1622, बेनीपुर विधानसभा के लिए 1896, अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 1739 कर्मियों का डाटाबेस तैयार हुआ था. जबकि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए 1860, दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 1933, हायाघाट के लिए 1538, बहादुरपुर के लिए 1696, केवटी विधानसभा क्षेत्र के लिए 1876 एवं जाले विधानसभा क्षेत्र में सुचारू मतदान एवं मतगणना संपन्न कराने के लिए 1972 कर्मियों का डेटाबेस तैयार हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

