20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: वाणेश्वरी महोत्सव में दूसरे दिन शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

कार्यक्रम की शुरुआत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार, राममोहन झा, संजीव कुमार झा, योगेंद्र यादव आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

Darbhanga News: मनीगाछी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय वाणेश्वरी महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार, राममोहन झा, संजीव कुमार झा, योगेंद्र यादव आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत राहुल कुमार रजक ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी. वहीं सृष्टि ओडिसी के जय प्रकाश पाठक के नेतृत्व में सत्यम कुमार झा, वर्षा कुमारी, निशा सिंह, पलक राज, रीति रानी, कुमुद शर्मा ने ओडिसी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. इन लोगों ने जय जय महिषासुर मर्दिनी पर नृत्य के माध्यम से भगवती का गुणगान किया. कार्यक्रम के दौरान मिथिला पेंटिंग्स के तहत अर्चना कुमारी, दिव्यांका झा, चांदनी कुमारी, आशा कुमारी भाषण प्रतियोगिता में अध्यात्म से विज्ञान भाषण में अक्षय कुमार झा को, कत्थक नृत्य में तुलसी कुमारी को, गायन में कौशल किशोर को पुरस्कृत करते हुए जिला प्रशासन की ओर से चंदन कुमार ने प्रशस्तिपत्र दिया. चंदन युवा संस्थान दलसिंहसराय के शिवनारायण सिंह के नेतृत्व में कलाकारों में सामूहिक नृत्य में तबला वादक नरेश राम, लोक गायिका रौशन कुमारी, किशोरी कुमारी, सहयोगी रामानंद राय ने अपनी कला का प्रदर्शन कर समां बांध दिया. समाचार लिखे जाने तक सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel