18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: आधुनिक दौर में बढ़ रहा मिथिला पेंटिंग का क्रेज

निःशुल्क मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण शिविर के समापन पर प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.

दरभंगा. शहर के छठी पोखर (हनुमान मंदिर प्रांगण) मोहल्ला में दो माह से संचालित निःशुल्क मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण शिविर के समापन पर प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. डॉ प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में पार्षद जयंती देवी ने कहा कि फाउंडेशन महिलाओं के हित में बेहतर काम कर रहा है. इससे महिलाओं को स्वावलंबी होने का मौका मिल रहा है. भगवान लाल ठाकुर ने कहा कि मिथिला पेंटिंग का क्रेज आधुनिक दौर में काफी बढ़ा है. विवाह समेत अन्य अवसरों पर मिथिला पेंटिंग युक्त वस्त्रों की लोग खूब खरीदारी करते हैं. इससे महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर मिल रहा है. प्रशिक्षिका रश्मि कुमारी ने बताया कि शिविर में मिथिला पेंटिंग के परंपरागत एवं लेटेस्ट डिजाइन का प्रशिक्षण दिया गया. 25 महिला पेंटिंग विद्या में निपुण बनी. कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के अनिल कुमार सिंह ने किया. मौके पर निक्की कर्ण, शोभा देवी, नमिता कुमारी, साक्षी कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रिया कुमारी, श्रेया कुमारी, पूजा कुमारी, गौरी देवी, प्रीति कुमारी, खुशी कुमारी आदि माैजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel